Ek Asha Ek Kiran e-bog
About the book:
एक साधारण मनुष्य जब मन के भाव को शब्दों के साथ तुकबंदी का रूप देता है, तब उसके कवि होने के सफर की शुरुआत हो जाती है .यहां पर हम यह पूछे कि पाठक गढ़ के लिए कविता का क्या महत्व है तब तो सवाल पर संदेह हो सकता है मगर कवि के लिए कविता का महत्व पहले से ही निश्चित होता है तभी तो वह कवि कहलाता है. एक कवि के लिए भावनाओं का महत्व औरों से बहुत अलग होता है वह भावनाएं जिन्हें वह कभी कविता या पद्य का रुप देता है. कवि के लिए कविता पूजनीय होती है यदि वह वास्तव में कवि है तो.कविता वह संसार होती है जहां कवि अपना घर बसा लेता है. कविता की भावना वह आकाश होती है जहां कोई भी कवि अपने परों खुलकर उड़ान देता है. एक कवि के लिए कविता उस वक्त उसका साथ देती है जब नश्वर संसार उसका साथ छोड़ देता है .कवि अपनी कलम की ताकत से इतिहास लिखता है खुद को औरों के साथ जोड़कर अनेक जज्बात लिखता है .औरों को सुनकर उसकी कविता कैसी लगती है उससे पहले ही वह कवि के लिए उसकी कविता केवल शब्द नहीं बल्कि उसके जीवन का सार होती है. मैं खुद भी एक कवि हूं इसलिए मैं जानता हूं कि एक कवि अपनी कविताओं के साथ कितना संतुष्ट होता है. वह अपने एक भी शब्दों को कभी खोना नहीं चाहता संजोकर जीवन भर रखना चाहता है.
About the author:
एक आशा एक किरण पुस्तक श्री मनोज बंसल द्वारा लिखी गई एक अनूठी काव्य पुस्तक है ,जो मनुष्य को आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है, तथा इंसान को ऊर्जा से ओतप्रोत कर देती है |यह जीवन के हर पहलू को छू लेने वाली पुस्तक है |पेशे से एक गणित अध्यापक होते हुए भी श्री मनोज बंसल इतना समय निकाल पाते हैं ,कि वह हमारे हिंदी साहित्य के समृद्धता और संपन्नता को आगे बढ़ा सकें |कविताएं हमेशा हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है, जीवन के हर समस्या का समाधान करती हैं |उम्मीद करता हूं आप सभी पाठकों को यह पुस्तक अवश्य पसंद आएगी और जैसा की पुस्तक का नाम है ,एक आशा -एक किरण तो यह भी आपके जीवन में एक आशा का संचार करेंगी|